लखनऊ। मोहनलालगंज रायबरेली हाईवे पर खंड विकास कार्यालय के सामने शुक्रवार की दोपहर पीछे से अनियंत्रित तेज रफ्तार में जा रही अज्ञात महिंद्रा पिकअप डाला तीन बाइको में टक्कर मारकर मौके से भाग निकला। दुर्घटना में घायल मां बेटी तथा दो युवकों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया जहां पर 4 वर्षीय मासूम बेटी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर गंभीर रूप से घायल महिला को ट्रामा सेंटर रेफर कर अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से छुट्टी दे दी गई।
रायबरेली हाईवे पर खंड विकास कार्यालय के सामने दोपहर हुए इस सड़क दुर्घटना के शिकार कनकहा के दौलत खेड़ा निवासी राजेश लोधी ने बताया कि मैं अपनी अपाचे बाइक से दोपहर बाद कनकहा की ओर घर जा रहा था मोहनलालगंज खंड विकास कार्यालय के सामने हाईवे पर एक लाइन में ट्रकों के खड़े होने बाइक को डिवाइडर से सटाकर चला रहा था इसी बीच पीछे तेज हार्न की आवाज सुनी और शीशे के पीछे देखा तो अज्ञात महिंद्रा पिकअप डाला अनियंत्रित तेज रफ्तार से आ रहा था। उससे बचने के लिए जब तक मैं संभल पाता तब तक अनियंत्रित डाला पीछे से बाइकों में टक्कर मार कर मौके से भाग निकला । इस दुर्घटना में भोला खेड़ा मजरा अतरौली के पंकज रावत की 24 वर्षीय पत्नी चांदनी व उसकी 4 वर्षीय मासूम पुत्री रिया गौरा निवासी 26 वर्षीय राजाराम तथा कनकहां के दौलत खेड़ा निवासी 25 वर्षीय राजेश लोधी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल से निकल रहे अपर जिला नगर मजिस्ट्रेट प्रथम प्रशांत ने घायलों को सड़क पर तड़पता देख अपनी गाड़ी रुकवाई और राहगीरों की मदद से घायलों को अपनी गाड़ी में लेकर उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां पर डॉक्टर ने मासूम बेटी रिया को मृत घोषित कर घायल चांदनी को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया और घायल राजाराम व राजेश को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी।
इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे में बताया कि इस दुर्घटना में घायल गौरा निवासी 26 वर्षीय राजाराम ने बताया कि वह पिछले 1 सप्ताह से अपने मायके में रह रही भतीजी चांदनी पत्नी पंकज निवासी भोला खेड़ा मजरा अतरौली और उसकी 4 वर्षीय मासूम बेटी रिया के साथ मोहनलालगंज से खरीदारी करके बाइक से वापस गौरा जा रहा था । अचानक अतरौली क्रॉसिंग के पास हाईवे पर ही पीछे से तेज रफ्तार में आ रही महिंद्रा पिकअप डाला की बाइक में जबरदस्त टक्कर लगने से चांदनी और हम सड़क पर जा गिरे जबकि मासूम रिया बाइक में फंसकर काफी दूर तक घिसटती चली गई। घायल अवस्था में पीछे मुड़कर देखा तो दो अन्य बाइक सवार सड़क पर पड़े कराह रहे थे। पुलिस ने घायल महिला चांदनी के पति पंकज रावत की तहरीर के आधार पर अज्ञात महिंद्रा पिकअप डाला तथा उसके अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर फरार डाले की तलाश में हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है।
sudha jaiswal