Varanasi: पिंडरा करखियांव स्थित अमूल प्लांट में ‘भूत’ होने की अफवाहें जोर पकड़ रही हैं, जिसके बाद एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति भूत से डरे हुए दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरी क्लिप में एक महिला दूर खड़ी नजर आ रही है। अफवाहें फैल रही हैं कि प्लांट में मशीनें अपने आप चालू हो रही हैं और एक कर्मचारी घायल हो गया है।

Varanasi: फर्जी है वायरल video
हालांकि, अमूल के स्थानीय अधिकारियों ने इन अफवाहों का खंडन किया है। प्लांट मैनेजर आलोकमणि त्रिपाठी ने वायरल वीडियो को फर्जी करार दिया और बताया कि प्लांट में रात की शिफ्ट में काम सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्लांट में ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है, और वायरल वीडियो को झूठा बताया।


