Varanasi: रोटरी क्लब बनारस की ओर से गुरवार को राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 200 से अधिक बच्चों को आयुर्वेदिक पद्धति से तैयार की गई स्वर्ण प्राशन औषधि पिलाई गई, जिसका उद्देश्य बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना और गंभीर बीमारियों से उनकी रक्षा करना है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट दिनेश गर्ग ने शिरकत किया। उनके साथ राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीलम गुप्ता, असिस्टेंट गवर्नर योगेश रूपानी और कार्यक्रम के संयोजक सचिन पारीक व नीरज अग्रवाल मौजूद रहें।
Varanasi: स्वास्थ्यवर्धक अभियान को सभी ने सराहा
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश गर्ग ने कहा कि रोटरी क्लब बनारस द्वारा शुरू किया गया यह स्वास्थ्यवर्धक अभियान सराहनीय है। उन्होंने रोटरी अध्यक्ष विजय जायसवाल को बधाई देते हुए आश्वासन दिया कि इस कार्यक्रम को बिना रुके वार्षिक परंपरा के रूप में आगे बढ़ाने में वे पूरा सहयोग देंगे।

कार्यक्रम (Varanasi) के दौरान डॉ. नीलम गुप्ता और डॉ. अश्विनी गुप्ता ने स्वर्ण प्राशन औषधि के महत्व और इसके वैज्ञानिक पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह औषधि बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर है और उन्हें दीर्घकालिक स्वास्थ्य लाभ देती है। उपस्थित सभी रोटेरियन इस जानकारी से विशेष रूप से प्रभावित हुए।
कार्यक्रम का संचालन सचिव राकेश कोछड़ ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष आलोक पारिख ने दिया। इस अवसर (Varanasi) पर अध्यक्ष विजय जायसवाल, रोटेरियन नीरज शर्मा, डॉ. एस.के. दीक्षित, मुदित अग्रवाल, आशीष केशरी, विजय नरूला, यश जायसवाल, विवेक कुमार जायसवाल, राजीव कुमार, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. रितु तिवारी सहित अन्य रोटेरियन, डॉक्टर व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।