Turtles Worth Crores : वाराणसी में जीआरपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। तस्करी के लिए ले जाए जा रहे करोड़ों रूपये के कछुओं को कैंट स्टेशन के रास्ते जा रहे एक ट्रेन से बरामद किया गया। दरसल, माघ मेले को देखते हुए जीआरपी पुलिस द्वारा वाराणसी के स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इस चेकिंग अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी जीआरपी कैंट कुंवर प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 237 कछुओं [Turtles Worth Crores] को बरामद किया है। इन कछुओं की अन्तरराष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ से ऊपर बताई जा रही है। हालांकि इन कछुओं को कहाँ ले जाया जा रहा था ये पता नहीं चल पाया है, क्योंकि कछुआ तस्कर मौके से फरार थे।
Turtles Worth Crores : कछुओं को किया गया वन विभाग को सुपुर्द
इसके बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी जीआरपी कैंट कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि माघ मेले के तहत वाराणसी के स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें रविवार को कैंट स्टेशन से 237 कछुए [Turtles Worth Crores] बरामद हुए हैं। इन कछुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ से ऊपर है। ये कछुए मालडा टाउन ट्रेन के कोच नंबर S-2 और S-3 से बरामद किए गए हैं। हालांकि इन्हें कहा ले जाया जा रहा ये नहीं पता चल पाया है, क्योंकि ये लावारिश हालत में मिले हैं।

उन्होंने बताया कि इन कछुओं का उपयोग मादक दवाओं को बनाने और तंत्र मंत्र में किया जाता है। इन कछुओं [Turtles Worth Crores] को वन विभाग को सुपुर्द किया गया है, अब आगे वो इसका निस्तारण करेंगे।