आंखों की नीचे की त्वचा की केयर कीजिए अंडर आई क्रीम से
Skin Care: चेहरे की खूबसूरती पर चार-चांद लगाने का काम करती है हमारी आंखें। ऐसे में नींद की कमी होने पर शरीर में कमजोरी, थकावट और कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है। आंखों के नीचे फाइन लाइन, डार्क सर्कल्स, झुर्रियां और लटकती हुई स्किन चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ती हैं। दरअसल, आंखों के नीचे की स्किन बहुत ही संवेदनशील होती है। ऐसे में आंखों से एजिंग (Aging) के संकेत जल्दी नजर आने लगते हैं।
इसलिए आंखों की खास देखभाल करना बेहद जरूरी है। अगर आप आंखों के नीचे की स्किन की एक्स्ट्रा केयर करना चाहते हैं तो स्किन की टाइटनिंग करने के लिए अंडर आई क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं अंडर आई क्रीम (Under Eye Cream) बनाने के बहुत ही सरल और प्रभावी तरीके।

घर पर बनाएं अंडर आई क्रीम
खीरा हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है यह तो हम सभी जानते हैं, लेकिन पुदीना और खीरे का कॉम्बिनेशन हमारी आंखों के लिए एक रामबाण इलाज है। आंखों के नीचे डार्क सर्कल (Dark Circles) और पफीनेस पर पुदीना और खीरा अद्भुत काम करता है।
अंडर आई क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले खीरे और पुदीने की पत्तियों को ब्लेंडर में डालकर अच्छी तरह से पीस लें।
अब इस पेस्ट में कच्चा दूध और एलोवेरा जेल डालकर मिला लें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
अब इस तैयार की गई अंडर आई क्रीम को किसी एयर टाईट कंटेनर में डाल कर अच्छे से बंद करें और फ्रिज में ठंडा होने के लिए 5 से 10 मिनट के लिए रख दें।
क्रीम के ठंडा होने के बाद आंखों के नीचे 10 मिनट के लिए लगा कर रखें और फिर आंखों को कॉटन बॉल्स से साफ कर लें।
तैयार मिक्सचर को एक एयर टाइट कंटेनर में डालें और ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें।
अब रोजाना रात को सोने से पहले इस अंडर आई क्रीम को नाइट स्किन केयर रूटीन में शामिल करें।
Anupama Dubey