लखनऊ। मोहनलालगंज के अंबालिका इंस्टिट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी प्रांगण में
गुरुवार को सम्मेलन का उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, के भाषण के साथ इसकी शुरूआत की गई उपमुख्यमंत्री ने शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में नवाचार पर अपने विचार रखे। वही अम्बालिका के अधिशाषी निदेशक अम्बिका मिश्रा ने सभी मौजूदा गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया एवं संसथान के अध्यक्ष बी के मिश्रा का सन्देश भी दिया।
प्रोफ. वी के सिंह उप कुलपति श्री गंगा सिंह बीकानेर ने अपने उद्बोधन में नवाचार के विब्भिन आयामों पर प्रकाश डाला. डॉ. ऐ के मिश्रा, प्रोफ. एमिरेट्स मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी ने नवप्रवर्तन के मार्ग में आ रही समस्याओं का वर्णन किया. प्रोफ मोहित गंम्भीर, आई आई टी जोधपुर, जो भारत सरकार में नवाचार पर सलाहकार रह चुके हैं एवं नवाचार की कई परियोजनाओं पर कार्य कर चुके हैं तथा नव प्रवर्तन के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित हस्ताक्षर हैं ने अमेरिका से आनलाइन जुड़े एवं उन्होंने नवाचारजनित परियोजनाओं के वित्तीय पोशन विषय पर विस्तृत चर्चा की। एकनॉमिस्ट मिस्टर आमिर रजा ने फूड टेक्नोलॉजी पर यु. के. से कनेक्ट होकर अपने विचार साझा किये लखनऊ विश्वविद्धालय के प्रोफ पुनीत मिश्रा का उद्बोधन प्रतिभागियों द्वारा विशेष रूप से सराहा गया । उद्घाटन सत्र के समापन पर संसथान के निदेशक डॉ आशुतोष द्विवेदी एवं अतिरिक्त निदेशक डॉ श्वेता मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्रोफेसर रवि शंकर मिश्रा, डॉ पंकज प्रजापती प्राचार्य डिप्लोमा एवं डॉ अवनीश कुमार सिंह द्वारा किया गया।
sudha jaiswal