16 सितम्बर शनिवार को अधिवक्ता सुबह 6 बजे आगरा एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा के पास एकत्र होकर पहुंचे
लखनऊ। बड़़ी संख्या में अधिवक्ता शनिवार को हापुड़ पहुंचे। बता दें कि अधिवक्ता हापुड़ बार एसोसिएशन व जनपद के वकीलों को अपना पूर्ण सहयोग व समर्थन देंगे और उनके साथ मिलकर आगे की रणनीति भी तय करेंगे। बताते चले कि 16 सितम्बर शनिवार को अधिवक्ता सुबह 6 बजे आगरा एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा के पास एकत्र होकर पहुंचे।
इसके तहत अवध बार ने भी कार्य से विरत रहने का 14 सितंबर का प्रस्ताव निलंबित कर दिया लेकिन जो मांगें पूरी नहीं हुई हैं उनको राज्य सरकार की ओर से पूरी किए जाने तक विरोध जारी रहेगा।

सूत्रों के हिसाब से हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज की घटना के विरोध में हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ स्थित अवध बार एसोसिएसन के वकीलों ने हड़ताल समाप्त कर काम करना शुरू कर दिया है। वहीं लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश पांडेय व महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्रा ने कहा कि लखनऊ में सभी बार एसोसिएशन से संबद्ध अधिवक्ता का एक संघ हैं और अपनी पूर्व मांगों को लेकर डटे रहेंगे हैं।

शनिवार को लखनऊ में कोर्ट का कार्य ठप रहेगा शुक्रवार को वकीलों ने शहर में पैदल मार्च निकाला था। वे हापुड़ जिलाधिकारी व एसपी के स्थानान्तरण व दोषी पुलिसकर्मियों के निलम्बन की मांग पर अडे हैं। उधर हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज की घटना के विरोध में हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ स्थित अवध बार एसोसिएशन के वकीलों ने हड़ताल समाप्त कर काम करना शुरू कर दिया।