खट्टा मीठा से की जिसमे कायनात ने बेहतरीन अभिनय किया और अभिनेत्री कायनात ने उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा
लखनऊ। अभिनेत्री कायनात ने अपने फिल्मी सफर की शुरूआत सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म खट्टा मीठा से की जिसमे कायनात ने बेहतरीन अभिनय किया और कायनात ने उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह लगातार एक के बाद एक कई फिल्में करती गई, शूटिंग के दौरान अभिनेत्री कायनात अरोड़ा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि लखनऊ जैसे ऐतिहासिक शहर में फिल्म को सूट कर गर्व महसूस हो रहा है।

फिल्म तीसरी बेगम के शूट के लिए साउथ के कई दिग्गज आए हुए हैं जिसने इस फिल्म के डायरेक्टर केसी वोकाड़िया और शिवाजी हैं, और साउथ के एक्शन मास्टर श्रीधर भी है, कायनात ने कहां ऐसे दिग्गज लोगों के साथ काम करने को मिल रहा है मेरे लिए गर्व की बात है। कायनात ने हिंदी सिनेमा से लेकर पंजाबी तेलुगू मलयालम और कई साउथ की फिल्में की है।

कायनात अपनी नई फिल्म की शूटिंग करने नवाबों के शहर लखनऊ में है, फिल्म तीसरी बेगम की शूटिंग लखनऊ के ज्यादातर हिस्सो होनी है

इस फिल्म में कायनात एक राजपूत के किरदार में नजर आएंगे कायनात कि कई फिल्म व वेब सीरीज बैक टू बैक रिलीज होने वाली है जिसमें फिल्म टिप्सी और एडवेंचर थ्रिलर है और वेब सीरीज फातिमा और रेत है इसके बाद तीसरी बेगम भी बहुत जल्द रिलीज होगी।