लखनऊ। सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा स्थित अवध कॉलेजिएट स्कूल के बगल झाड़ियों में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। कानपुर रोड स्थित स्कूल के बगल झाड़ियों में आग लगी देख घटना की सूचना पर कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना पाकर पहुंची तीन दमकल गाड़ियों ने आनन फानन आग पर काबू पा लिया।

बताते हैं कि अवध कॉलेजिएट स्कूल के बगल बुधवार दोपहर बाद जंगल में खड़ी झाड़ियों में अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटें उठती देख राहगीरों के अलावा स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन इसकी सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी। सूचना पाकर पहुंची तीन दमकल गाड़ियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। फिलहाल इस घटना में कोई विशेष नुकसान नहीं हो सका है। लेकिन संदेह जताया जा रहा है कि घटनास्थल के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन विद्युत लाइन के तारों से निकली चिंगारी की वजह से ही यहां आग लगने की यह घटना हुई है।
sudha jaiswal