लखनऊ। विगत कई माह से वद्ध तेन्दुआ अशोका का सघन उपचार लखनऊ प्राणि उद्यान के वन्य जीव चिकित्सालय में चल रहा है। जिसका हेल्थ समय-समय पर मीडिया को प्रेषित भी किया जाता रहा है, आप को बता दें कि वर्तमान में तेन्दुआ भोजन ग्रहण नहीं कर रहा है, इसलिए उसे आईवी फ्लूइड के साथ-साथ अन्य औषधियाँ भी दी जा रही हैं। तेन्दुआ वन्य जीव चिकित्सकों तथा कीपरों की निगरानी में रखा गया है। तेन्दुए को इसके कक्ष से हटाकर ट्रीटमेन्ट केज में स्थानान्तरित कर दिया गया है, भोजन में नरम गोष्त के रूप में इसे मुर्गा एवं ताजा पानी दिया जा रहा है। यह जानकारी शनिवार को नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ के निदेशक वीके मिश्र ने दी।
sudha jaiswal