लखनऊ। इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) लखनऊ व कानपुर से लद्दाख (वाया नई दिल्ली) भ्रमण के लिये हवाई टूर पैकेज 26 अप्रैल से 2 मई, 29 जून से 5 जुलाई, 7 से 13 जुलाई, 10 से 16 अगस्त एवं 9 से 15 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक 06 रात्रि एवं 07 दिन का लॉंच किया जा रहा है। जिसमें एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 52,400 रुपये निर्धारित किया गया है।
इन स्थलों का भ्रमण करायेगा आईआरसीटीसी
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज में इस यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुण्डर व तुर्तुक गॉव एवं स्थानीय जगहों की सैर के साथ प्रसिद्व पेन्गॉन्ग झील आदि का भ्रमण आईआरसीटीसी द्वारा कराया जायेगा।आईआरसीटीसी इस हवाई टूर में या़ित्रयों को खान-पान एवं ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गयी है।
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 52,400/-, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-46,400/- प्रति व्यक्ति एवं तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू0-45,700 है। माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू0-43,400/- (बेड सहित) एवं मूल्य रू0-36,600/- (बिना बेड के) होगा। इसमें एलटीसी की सुविधा भी उपलब्ध है। इस पैकेज में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।
sudha jaiswal