लखनऊ । इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) लखनऊ व कानपुर से लद्दाख वाया नई दिल्ली भ्रमण के लिए हवाई टूर पैकेज 26 अप्रैल से 2 मई, 29 जून से 5 जुलाई, 7 से 13 जुलाई, 10 से 16 अगस्त एवं 9 से 15 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक 6 रात्रि एवं 7 दिन का लांच किया है। जिसमें एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 52400 रुपये निर्धारित किया गया है।

इन स्थलों का भ्रमण करायेगा आईआरसीटीसी
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज में इस यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुण्डर व तुर्तुक गांव एवं स्थानीय जगहों की सैर के साथ प्रसिद्घ पेन्गान्ग झील आदि का भ्रमण कराया जायेगा।

डीलक्स होटलों/रिजॉर्ट में ठहरने की व्यवस्था
आईआरसीटीसी ने इस टूर में यात्रियों को खानपान एवं ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की है। एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 52400, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 46400 रुपये प्रति व्यक्ति एवं तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 45700 रुपये है। माता पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 43400 रुपये बेड सहित एवं मूल्य 36600 रुपये बिना बेड के होगा।
sudha jaiswal