लखनऊ। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) मई के महीने में एक शानदार पैकेज लेकर आया है। लखनऊ और कानपुर से लद्दाख वाया नई दिल्ली हवाई टूर पैकेज 19 से 26 मई तक रखा गया है, यानी सात रात और आठ दिन का यह पूरा टूर पैकेज है।
इन स्थलों का भ्रमण करायेगा आईआरसीटीसी

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज में लेह में होटल स्टे के साथ स्थानीय जगहों की सैर जिसमें शाम वैली में शांति स्तूप, लेह पैलेस, हॉल आफ फेम, पत्थर साहिब गुरुद्वारा, मैग्नेटिक हिल और नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम के साथ दिस्कित, हुंडरू गांव की सैर के साथ तुर्तुक में सियाचिन वॉर मेमोरियल, थांग जीरो प्वाइंट का भ्रमण, पैंगोंग झील, थिकसे मठ, शेय पैलेस और ड्रक व्हाइट लोटस स्कूल (रैंचो का स्कूल फिल्म 3-इडियट) आदि का भ्रमण आईआरसीटीसी द्वारा कराया जायेगा।
ये मिलेंगी सुविधाएं
इस हवाई यात्रा पैकेज में लखनऊ से नई दिल्ली के लिए तेजस एक्सप्रेस के जरिए जाने और आने की व्यवस्था करवाई जाएगी. हवाई यात्रा नई दिल्ली से लेह तक कराई जाएगी. इस दौरान तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था, स्थानीय भ्रमण के लिए वाहन और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर) की ओर से कराया जाएगा।
इतनी है कीमत
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 53,800 रुपये प्रति व्यक्ति है। दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 47,850 रुपये प्रति व्यक्ति है।तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 47,100 रुपये प्रति व्यक्ति है। प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 44,800 रुपये (बेड सहित) और 40,950 रुपये (बिना बेड के) है।
sudha jaiswal