लखनऊ। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) जून के महीने में एक शानदार पैकेज लेकर आया है। आईआरसीटीसी की ओर से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के जरिये सात ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है। यात्रा की तिथि 22 जून से 1 जुलाई तक 9 रात्रि एवं 10 दिन की होगी।
इन स्थलों का भ्रमण करायेगा आईआरसीटीसी
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे। इस यात्रा में एसी व स्लीपर की कुल 648 सीटें हैं।
इन शहरों से पकड़ सकते है ट्रेन
ट्रेन में उतरने व चढने के स्टेशनों में लखनऊ के अलावा गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर जंक्शन, अयोध्या कैंट, बाराबंकी जंक्शन, कानपुर, उरई एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई है।
यह है पैकेज
इस पैकेज में 2 एसी, 3 एसी एवं स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी, नान एसी बसों के जरिये स्थानीय भ्रमण कराया जायेगा।
इतने रूपये का करना होगा भुगतान
इकोनामी श्रेणी स्लीपर क्लास में एक, दो व तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 18466 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे 5 से 11 वर्ष का पैकेज का मूल्य 17350 रुपये है। स्टैंडर्ड श्रेणी क्लास में एक, दो व तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 30668 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे 5 से 11 वर्ष का पैकेज का मूल्य 29356 रुपये है। कम्फर्ट श्रेणी 2 एसी क्लास में एक, दो व तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 40603 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे 5 से 11 वर्ष का पैकेज का मूल्य 39028 रुपये है। इसमें 905 रुपये प्रति माह से शुरू की सुविधा भी उपलब्घ है।
sudha jaiswal