
लखनऊ। यूपी के नए कार्यवाहक आईपीएस विजय कुमार ने पुलिस हेड क्वार्टर पहुंचकर बुधवार को डीजीपी का कार्यभार संभाला। आप बता दें कि आरके विश्वकर्मा ने अब तक डीजीपी का कार्यभार कार्यवाहक के रूप में देख रहे थे। बुधवार को आके विश्वकर्मा ने डीजीपी का कार्यभार विजय कुमार को सौंप दिया। पद मिलते ही नए कार्यवाहक आईपीएस विजय कुमार ने प्रेस वार्ता की। डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था को पहले की तरह बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। यूपी में कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ है। अराजकता पर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम किया जाएगा। यातायात से जुड़ी समस्याओं के समाधान, महिला सशक्तिकरण और पुलिस महकमे के आधुनिकीकरण पर जोर दिया जाएगा। आप को बता दें कि तीसरी बार है जब प्रदेश को कार्यवाहक डीजीपी मिला है। 1988 बैच के विजय कुमार वर्तमान में डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के पद पर हैं। इन पद के साथ ही वह डीजीपी का कार्यभार संभालेंगे। विजय कुमार जनवरी 2024 में रिटायर होंगे। चर्चा है कि इसके बाद परमानेंट डीजीपी के नाम पर विचार किया जायेगा। वहीं कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा का कार्यकाल 31मई बुधवार को पूरा हो रहा है।
sudha jaiswal