लखनऊ। ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नम्बर-05537/05538 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन दरभंगा से 19 अप्रैल से 31 मई तक प्रत्येक बुधवार को तथा अजमेर से 20 अप्रैल से 01 जून तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को 7 फेरों के लिये किया जायेगा।
ट्रेन नम्बर-05537 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल 19 अप्रैल से 31 मई तक प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से दोपहर 1:15 बजे प्रस्थान कर सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, दूसरे दिन गोंडा, सीतापुर, शाहजहाँपुर, बदायूँ, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा जं., अछनेरा, बाँदीकुई, जयपुर तथा किशनगंज से छूटकर अजमेर रात्रि 10:05 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05538 अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल 20 अप्रैल से 01 जून तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को अजमेर से रात्रि 11:25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दरभंगा सुबह 6:50 बजे पहुँचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 2, जनरल क्लास के 4, स्लीपर के 13, थर्ड एसी के 2 तथा सेकेण्ड के 1 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
छपरा मेल में यात्री का छूटा मोबाइल, आरपीएफ ने सुर्पुद किया
लखनऊ। बरौनी से ग्वालियर की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या-11124 छपरा मेल में सफर के दौरान एक यात्री का मोबाइल ट्रेन में ही छूट गया। उसने तत्काल इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, लखनऊ से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर ने यात्री का छूटा एक मोबाइल बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर मोबाइल को उसे सुपुर्द किया गया।
sudha jaiswal