अच्छे अंक पाकर आयुषी ने अपने स्कूल और क्षेत्र के अलावा गांव व परिजनों का नाम रोशन किया है
रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल के मेधावियों ने फहराया परचम
लखनऊ। सरोजनीनगर के बंथरा स्थित बीबीपुर गांव में रहने वाली आयुषी चौहान ने सीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा में 98.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। साथ ही अच्छे अंक पाकर उसने अपने स्कूल और क्षेत्र के अलावा गांव व परिजनों का नाम रोशन किया है। वहीं आयुषी की इस उपलब्धि से उसके घर पर शुक्रवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया। आयुषी के पिता दिनेश सिंह चौहान एडवोकेट, जबकि मां आरती सिंह ग्रहिणी हैं। आयुषी का कहना है कि वह आगे सिविल की तैयारी करना चाहती है। साउथ सिटी स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करने वाली आयुषी ने अपनी इस उपलब्धि पर इसका श्रेय स्कूल के शिक्षक – शिक्षिकाओं और परिजनों को दिया है।

रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल के मेधावियों ने फहराया परचम
लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई बोर्ड) ने शुक्रवार को 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। राजधानी के विभिन्न स्कूलों की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा परिणाम में राजधानी के लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी (सीपी सिंह फाउंडेशन) की 12वीं की छात्रा आयुषी चौहान ने 98.6 प्रतिशत मार्क्स पाकर नाम रोशन किया। इसके बाद रानी लक्ष्मी बाई स्कूल चिनहट के ऋषि विश्वकर्मा व लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी के ही दिलप्रीत सिंह 97.8 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने में सफल रहे, वहीं रानी लक्ष्मीबाई स्कूल की सिद्धि गुप्ता 97.6%, सिस्टर रस्तोगी 97.4%, कुणाल पांडे 97.4% व लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेस के मान्या उपाध्याय 97.2 प्रतिशत लाकर लखनऊ का नाम रोशन किया है।
सीबीएसई के परीक्षा परिणामों में रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल के मेधावियों ने सफलता का परचम लहराकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। 12वीं में बेटियों का दबदबा रहा। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही सेक्टर-14 इंदिरा नगर शाखा में एकत्र हुए सभी मेधावियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। विद्यालय के संस्थापक जयपाल सिंह, डायरेक्टर निर्मल टंडन व टीचर्स ने मेधावियों को माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी। विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक जयपाल सिंह ने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 12वीं की परीक्षा में विद्यालय के 1575 स्टूडेंस शामिल हुए और 240 मेधावियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया। चिनहट शाखा के छात्र रोहित कुमार ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया। वहीं सी ब्लॉक इंदिरा नगर शाखा की छात्रा सिद्धी गुप्ता ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा और सेक्टर 14 विकासनगर शाखा के छात्र श्रेष्ठ रस्तोगी व सेक्टर 3 विकासनगर शाखा के छात्र कुणाल पाण्डेय ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किय
सीआईएस के मेधावी छात्रों ने मारी बाजी

सिटी इण्टरनेशनल स्कूल (सीआईएस), इन्दिरा नगर के मेधावी छात्रों ने सीबीएसई कक्षा-10 व कक्षा-12 की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार परीक्षाफल देकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। आज जारी हुए सीबीएसई कक्षा-12 के परीक्षा परिणाम में सिटी इण्टरनेशनल स्कूल के छात्रों ने शत-प्रतिशत परीक्षाफल प्राप्त किया है जबकि विद्यालय के लगभग 20 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये है
sudha jaiswal