इस आयोजन में मेयर लखनऊ सुषमा खर्कवाल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थीं
लखनऊ। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रोटरी क्लब आफ लखनऊ ने सत्र का प्रारंभ भजन संध्या से किया । इस आयोजन में मेयर लखनऊ सुषमा खर्कवाल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थीं। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब ने समाज सेवा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दिया है अपने नए सत्र की शुरूआत में भजन संध्या का आयोजन करना एक बहुत ही सुंदर कदम है।इस अवसर पर महापौर को रोटरी पिन पहना कर रोटरी क्लब आॅफ लखनऊ का मानद सदस्य भी बनाया गया । रोटरी क्लब अध्यक्ष संगीता मितल ने बताया कि प्रोग्राम कॉर्डिनेटर पी पी अशोक भार्गव व मास्टर आॅफ सेरेमनी रोटेरियन दिव्या प्रकाश है। कार्यक्रम में अति सुन्दर भजन रोटेरियंस व उत्तम राम मंडली द्वारा प्रस्तुत किये गये। गणेश वंदना शिखा राज द्वारा प्रस्तुत की गई।

भजन संध्या के पश्चात् प्रसाद वितरण की भी सुन्दर व्यवस्था की गयी थी। इस आयोजन में रोटरी क्लब आफ लखनऊ के पीडीजी सीपी अग्रवाल, प्रेसिडेंट संगीता मित्तल,आईपीपी प्रवीण मित्तल,पीपीवाई के गोयल, पीपी नरेश अग्रवाल, सेक्रेट्री अंजना अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, नीलम कपूर, कंचन अग्रवाल, रजनी भार्गव, पीपी दीपक मरवाहा, पीपी संगीता मरवाहा, पीईन गणेश अग्रवाल व इनरव्हील क्लब आफ लखनऊ की प्रेसिडेंट मालविका गुप्ता, पीडीसी अल्का बंसल, सेकेट्री शिखा राज व अन्य सदस्य उपस्थित थे।