लखनऊ। अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन (आरडीएसओ) में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन थीम के तहत बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। इस समारोह का उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण के समाधानों को उजागर करके प्लास्टिक प्रदूषण को मात देने पर ध्यान केंद्रित करना और लोगों को यह सन्देश देना था कि उनके कार्यों का प्लास्टिक प्रदूषण पर किस प्रकार प्रभाव पड़ता है। इस अवसर पर आरडीएसओ के महानिदेशक संजीव भुटानी के नेतृत्व में आरडीएसओ परिसर स्थित पार्कों में एक वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाकर इन पार्कों में पौधे लगाये । इस मौके पर एसके जैन, एडीजी आरडीएसओ, बीपी अवस्थी, पीईडी, इन्फ्रा एवं आरडीएसओ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी समारोह में उपस्थित थे एवं उन्होंने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।
संगोष्ठी का आयोजन
आरडीएसओ में एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य आरडीएसओ के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों और प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करने के उपायों के बारे में जागरूकता फैलाना था । आरडीएसओ के महानिदेशक संजीव भुटानी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की । इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर आरडीएसओ द्वारा प्रकाशित एक पुस्तिका का विमोचन किया । अतिथि वक्ताओं के रूप में अनामिका सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, वन विभाग, लखनऊ, एवं स्वाति श्रीवास्तव, निदेशक(तकनीकी विंग), हरियाली सगठन ने प्लास्टिक प्रदूषण को मात देने और पर्यावरण संरक्षण के उपायों पर संक्षिप्त व्याख्यान प्रस्तुत किये । सुगंधा सक्सेना, एएलआईओ, प्रकाशन, आरडीएसओ द्वारा पर्यावरण स्थिरता एवं संरक्षण के बारे में एक विस्तृत प्रस्तुति भी दी गई । आरडीएसओ के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी समारोह में उपस्थित थे।
sudha jaiswal

