
लखनऊ। राजधानी के चिड़ियाघर में फिर से एक और जेब्रा की रविवार को मौत हो गई। बता दें कि खाना देने के समय पर जब कीपर 5 जेब्रों को खाना देने गया तो वहां अचानक मादा जेब्रा गिर पड़ी और उसकी मौत होगई। बता दें कि आज उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा । सूत्रों की माने तो चिड़ियाघर में डाक्टरों की कहीं न कहीं कोई बड़ी चूक है। सारे डाक्टर व अधिकारी मौन है। बता दें पहले भी एक नर जेब्रा की मौत होगई थी। सूत्रों के मुताबिक रविवार को मादा जेब्रा दौड़ते हुए तेजी से किसी दिवार से टक्करागई थी जिससे वह आचानक गिर गई गिरने की खबर पाते ही चिड़ियाघर के डाक्टरों की टीम मौके में पहुंची उसको चेक किया और मृत्य धोषित कर दिया। इस सूचना से सरा जू प्रशासन मौन होगया। चोट कितनी तेज थी और कहां पर आई है यह पोर्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा। जेब्रा की मौत की खबर रविवार को चिड़ियाघर के निदेशक वीके मिश्र ने दी।
sudha jaiswal