Litchi Benefits for Skin : गर्मी के मौसम में सीजनल फलों में आम के बाद लोग लीची (Litchi) बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं। लीची खाने के फायदे तो (litchi kefayde in hindi) कई हैं, पर क्या आप जानते हैं कि लीची चेहरे की खूबसूरती भी बढ़ाती है। जी हां, लीची का गूदा चेहरे की त्वचा को हेल्दी ऱखता है। मीठी, रसीली लीची शरीर को कई तरह से लाभ देती है। लीची खाने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है। शरीर में पानी की कमी नहीं होती है। इससे चेहरे पर भी चमक आती है। आप अब तक लीची के सेहत पर होने वाले लाभ ही जानते होंगे, आज हम आपको लीची के चेहरे पर होने वाले फायदों (litchi fruit benefits for skin) के बारे में बता रहे हैं।
लीची करे एंटी-एजिंग का काम
लीची में मौजूद विटामिंस, एंटीऑक्सीडेंट उम्र बढ़ने के साथ होने वाली एंजिंग के लक्षणों को रोकने में मदद करते हैं। बढ़ती उम्र में शरीर कुछ रेडिकल्स का निर्माण करती है। लीची में कुछ ऐसे प्रभावकारी तत्व होते हैं, जो इन हानिकारक रैडिकल्स से त्वचा को बचाते हैं।
लीची से दूर करें ब्लेमिशेज
हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी त्वचा बेदाग, निखरी और साफ-सुथरी नजर आए। चेहरे पर ना तो ब्लैकहेड्स हों और ना ही कोई कटे का निशान। लीची से आप फ्लॉलेस स्किन पा सकते हैं। इसमें विटामिन सी होता है, जो हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या को कम करती है।
लीची ऑयली स्किन से दिलाए छुटकारा
जिन लोगों की त्वचा ऑयली (Beauty Benefits of Litchi) है, वे लीची का जरूर करें इस्तेमाल। लीची से तैयार मास्क लागने से ब्रेकआउट्स, एक्ने आदी कि समस्या दूर होती है। इससे मुंहासे दूर होते हैं, चेहरा मुलायम सा अहसास देता है। इतना ही नहीं, लीची के फायदे बालों में भी देखे जा सकते हैं। इसमें कॉपर होता है, जो बालों के फॉलिकल्स, स्कैल्प को पोषण देता है, जिससे बालों का विकास बढ़ता है।
चेहरे और बालों में लीची का इस्तेमाल करें इस तरह
1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल को आधा कप लीची के जूस में मिलाकर बालों की जड़ों में लगाकर मालिश करें। थोड़ी देर इसी तरह से बालों को रहने दें, फिर किसी माइल्ड शैम्पू से बालों को शैम्पू करें।
2. तैलीय त्वचा से हैं परेशान, तो बराबर मात्रा में लीची के जूस में गुलाब जल मिलाएं। इसे कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरे को पानी से साफ कर लें।
3. लीची के गूदे का पेस्ट बना लें। इसे कॉटन बॉल की मदद से ब्लेमिशेज, दाग-धब्बों से प्रभावित त्वचा पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे स्किन स्मूद, फ्लॉलेस होती है।
4. तेज धूप से त्वचा झुलसी नजर आ रही है, तो लीची के जूस में विटामिन ई की गोली को मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इससे धूप के कारण सनबर्न, त्वचा की रेडनेस, जलन आदि दूर हो जाएगी।
5 एक चौथाई पका हुआ केल और 3-4 लीची के गूदे को लेकर मसल लें। इस पेस्ट को फेसमास्क के तौर पर चेहरे पर अप्लाई करें। 15 मिनट तक सूखने दें। ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।
Anupama Dubey