हमारे जीवन की सारी समस्यों का हल श्रीमद् भगवद्गीता में उपलब्ध है -अपरिमेय श्याम दास
लखनऊ। गोसाईंगंज के चांद सरांय सुल्तानपुर रोड स्थित श्रीशारदा ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशंस, कालेज के बच्चों को श्रीश्रीराधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान का महत्त्व बताया है। मंदिर के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु द्वारा युवाओं को आध्यात्मिक एवं तनावमुक्त बनाने हेतु विशेष आयोजन किया।

जिसमे कालेज के डीन प्रोफेसर विवेक मिश्र, शिक्षक, बीएड एवं बीटीसी के छात्र एवं गणमान्य भक्त उपस्थित रहे । इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु ने छात्रों को बताया कि हरिनाम जप से आध्यत्मिक उन्नति के साथ-२ आप तनाव से मुक्त रह सकते हैं। शिक्षकों एवं 200 छात्रों को प्रतिदिन गीता के श्लोक पढ़ने का संकल्प कराया । उन्होंने बताया कि हमारे जीवन की सारी समस्यों का हल श्रीमद् भगवद्गीता में उपलब्ध है, अत: हमें नित्य गीता का पाठ करना चाहिए।
sudha jaiswal