ई स्पोर्टस को शामिल करने का देश का पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश
लखनऊ । उत्तर प्रदेश कि सरकार और गरीना जिसकी स्थापना और मुख्यालय सिंगापुर में और जो एक विश्वविख्यात गेम कंपनी है, के मध्य एक स्ट्रेटेजिकपार्टनरशिप और एमओयू पर हस्ताक्षर किये जिसमे योट्टा के स्थानीय डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग होगा । यह कि मार्च 2023 में बनी खेल नीति में ई-स्पोर्ट्स को शामिल करने के बाद उत्तर प्रदेश देश पहला ऐसा राज्य बन गया जिसके कार्यक्रम में प्रदेश भर के युवाओं को ई-स्पोर्ट्स के लिए प्रोत्साहित किया गया जिसके चलते समग्र राज्य को भारत में ई-स्पोर्ट्स और गेम उद्योग के कार्यक्रम को विकसित करने के लिए शामिल कर इस निती के अंतर्गत खेल विकास एवं प्रोत्साहन के कार्यक्रम में युवाओं को शामिल किया जा रहा है ।

उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल एवं सी लिमिटेड के सह-संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी ये गैंग और सुनील गुप्ता सह-संस्थापक और सीईओ योट्टा द्वारा अनुबंध में हस्ताक्षर किया गया जिसके तहत ये गैंग गरीना की सेवाओं के लिए भारत में व्यापक डेटा सेंटर और क्लाउड होस्टिंग प्रदान करने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है ।
उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ई-स्पोर्ट्स के लिए किये गये अनुबंध से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होगा। प्रदेश में ई-स्पोर्ट्स का बड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर मिलने से खेलों को बढ़ावा मिलेगा।

नवनीत सहगल – अपर मुख्य सचिव – खेल विभाग, उत्तर प्रदेश शासन ने कहा कि । यूपी लगातार भारत की खेल का राजधानी बन रहा है। ईस्पोर्ट्स में हमारा उज्जवल भविष्य है, और हम उत्साहित हैं कि यह पहली बार है जब गरीना जैसे वैश्विक ब्रांड ने टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए यूपी को चुना। ईस्पोर्ट्स में हमारा भविष्य है और उत्तर प्रदेश को सबसे आगे होने पर गर्व है। अब सितंबर में डेविस कप और मोटोजीपी की मेजबानी के लिए हम अपने आप को
तैयार कर रहे हैं। आज प्रदेश में खेल वास्तव में राज्य की सॉफ्ट पावर बन गया है। दर्शन हीरानंदानी योट्टा के अध्यक्ष और सह-संस्थापक ने कहा कि “योट्टा न केवल उद्यमों, स्टार्टअप और सरकारों के लिए बल्कि शीर्ष हाइपर स्केलर्स और गरीना जैसी अग्रणी वैश्विक प्रौद्योगिकी फर्मों के लिए एक पसंदीदा डेटा सेंटर क्लाउड सेवा प्रदाता बनने के लिए प्रतिबद्ध है। हमें इस साझेदारी के माध्यम से एक जीवंत ईस्पोर्ट्स पारिस्थितिकी तंत्र के विकास का समर्थन करने में सक्षम होने पर भी गर्व है।
बीबीएयू के छात्र डॉ० रतन कुमार ठाकुर का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में हुआ चयन