टेक्सटाइल पार्क के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकभवन में टेक्सटाइल पार्क के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में भाग लिए। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी। प्रदेश दंगों के रूप में कुख्यात था। उन्होंने बताया कि बहुत से जनपद ऐसे थे, जिसके नाम से लोग डरते थे। आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने कहा कि यूपी जैसा कृषि प्रधान राज्य जहां पर एक बड़ी आबादी अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है। रोजगार के दृश्य से अगर हम देखें तो वस्त्र उद्योग ही सर्वाधिक रोजगार सृजन करने वाला क्षेत्र है। यूपी में वस्त्र उद्योग की एक समृद्ध परम्परा रही है। यहां का हैंडलूम, पावरलूम, वाराणसी और आजमगढ़ की सिल्क साड़ियां, भदोही का कारपेट, लखनऊ की चिकनकारी और सहारनपुर का क्राफ्ट यह सब विश्वविख्यात रहा है। उन्होंने कहा कि कानपुर कभी वस्त्र उद्योग का केंद्र रहा है उसकी गिनती 4-5 महानगरों में होती थी।उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है।
sudhs jaiswal