कानपुर रोड के दोनों तरफ बैरिकेटिंग लगने से दो किलोमीटर दूर तक सड़क पार करने का रास्ता बंद
आए दिन लग रहा वाहनों का लम्बा जाम, स्थानीय लोगों को सड़क पार करने में हो रही दिक्कत
लखनऊ। लखनऊ – कानपुर एलिवेटेड रोड निर्माण को लेकर सरोजनीनगर में कानपुर रोड के दोनों किनारे लगाई गई टीन शेड की बैरिकेटिंग की वजह से स्थानीय लोगों को आने जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से जहां स्थानीय दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित हो रही है, वहीं क्षेत्रीय लोगों के अलावा स्कूली बच्चों को आने जाने में भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इससे परेशान उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के सरोजनीनगर विधानसभा अध्यक्ष व प्रदेश वरिष्ठ संगठन मंत्री ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में तमाम दुकानदारों ने गुरुवार को 3 सूत्रीय पत्र देकर सरोजनीनगर थाना प्रभारी संतोष आर्या से उक्त समस्या का निदान कराने की मांग की। इस दौरान ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि गौरी चौराहा से हाइडिल चौराहा के बीच करीब 2 किलोमीटर घनी बाजार होने के साथ ही आसपास की आबादी भी बहुत घनी है। लेकिन इसके बावजूद यहां कानपुर रोड के दोनों किनारे टीन शेड की बैरिकेटिंग लगाकर लोगों के आने जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों तरफ बैरिकेटिंग लगने से व्यापारियों, क्षेत्र वासियों और स्कूली बच्चों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यहां साप्ताहिक बाजार व हाइडिल पर दैनिक बाजार और दैनिक मजदूरों की लगने वाली मंडी होने के कारण आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसलिए इन्हें कहीं अन्य जगह स्थानांतरित किया जाए। जिससे कि जाम से निजात मिल सके। उन्होंने 2 किलोमीटर की दूरी पर कम से कम हाइडिल चौराहा और बीच में दो जगहों पर स्कूली बच्चों व पैदल आने-जाने वाले व्यापारियों और क्षेत्रवासियों को निकलने के लिए एनएचआई द्वारा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही हाइडिल से गौरी तक दोनों तरफ पूरी तरह मिट्टी और कचरे से बंद हो चुके नाले को एनएचआई या नगर निगम द्वारा तत्काल साफ कराने की मांग की। जिससे कि आगामी बरसात में व्यापारियों दुकानदारों और क्षेत्रवासियों के घरों में पानी ना भर सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान आदर्श व्यापार मंडल के सरोजनीनगर विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के अलावा जिला उपाध्यक्ष डॉ. एके सिंह, नगर संगठन मंत्री अंबुज शर्मा, गौरी अध्यक्ष विजय सिंह, सरोजनीनगर अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार बब्बू, कोषाध्यक्ष राजेश सिंह भदौरिया और गौरी महामंत्री विशाल श्रीवास्तव सहित कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
sudha jaiswal