यूपी नहीं आना चाहता अहमद अतीक, अहमदाबाद से किसी दूसरी जेल में न भेजने की अर्जी

लखनऊ। प्रदेश की पुलिस अपनी एक टीम रविवार को गुजरात की साबरमती जेल में अतीक अहमद को गुजरात से यूपी लाने के लिए भेजी है। बता दें कि उमेश पाल की हत्या से पहले उनकी किडनैपिंग मामले में 28 मार्च को प्रयागराज कोर्ट में पेशी है। इसकी सुनवाई पूरी हो चुकी है। इसीलिए उसे साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि अतीक अहमद की इस पेशी के साथ साबरमती जेल से यूपी की जेल में उसे शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए पुलिस अर्जी देगी। सूत्रों की माने तो अचानक अतीक के उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट किए जाने की खबर फैलते ही हर जगह तरह-तरह की चचार्एं शुरू हो गई हैं। सूत्रों की माने तो बरेली सेंट्रल जेल में अतीक के भाई अशरफ बंद है उसे भी प्रयागराज लने की खबर है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज पुलिस गुजरात की साबरमती जेल से भारी सुरक्षा के बीच कैदी वैन से अतीक अहमद को सड़क के रास्ते प्रयागराज लाया जायेगा। इसके चलते पूरे रूट पर खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। साबरमती से प्रयागराज की दूरी करीब 1300 किमी है। बता दें कि लगभग 24 घंटे का सफर रहेगा। पुलिस कमिश्नर रमिश शर्मा ने बताया कि एक पुराने अपहरण के मुकदमे में न्यायालय के द्वारा फैसले की तारीख 28 मार्च तय की गई है। कोर्ट के आदेश पर अभियुक्तगणों को विधिक प्रक्रिया के तहत जेल से लाकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर वापस जेल भेजा जाता है। इसी प्रक्रिया के तहत इस केस से संबधित सभी अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है।

न्यायालय के आदेश के पालन में इस केस से संबंधित अभयुक्त अतीक अहमद को संबंधित न्यायालय के समक्ष तय तारीख पर प्रस्तुत किए जाने के लिए पुलिस की एक टीम को साबरमती जेल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि अतीक के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का विरोध किया गया है। इसमें कहा गया है कि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से ऐसा लगता है कि उनका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है। वकील ने अतीक की सुरक्षा पर सवाल उठाए। अपील की है कि उन्हें अहमदाबाद से किसी दूसरी जेल में न भेजा जाए।
sudha jaiswal