नीदरलैंड और भारत के पारस्परिक व व्यापारिक संबंध पहले से भी मजबूत रहे हैं
हर सेक्टर के लिए सरल व सुलभ कार्ययोजना बनाई गयी है
लखनऊ । यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 के तहत शनिवार को दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में पार्टनर कंट्री नीदरलैंड के साथ कार्यशाला (सत्र )का आयोजन व्यास हाल वृंदावन कॉलोनी लखनऊ में किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नीदरलैंड और भारत के पारस्परिक संबंध बहुत अच्छे रहे हैं और अच्छे हैं। नीदरलैंड पहले से ही भारत मे निवेश कर रहा है । विश्वास व्यक्त किया कि आगे और अधिक कारोबार कर नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगा। कहा कि उत्तर प्रदेश में कारोबार व निवेश की अपार संभावनाएं हैं। यहां उपभोक्ताओं की कोई कमी नहीं है।
उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में व उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में सरकार बनी है, तबसे यहां पर कोई राजनीतिक लाभ लेने वाली नीतियां नहीं बनी है, बल्कि दूरगामी,दूरदर्शी और परिणापरक व लाभकारी नीतियां बनी है ,जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बहुत ही कारगर सिद्ध होगी और निवेशकों के लिए भी बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निवेश के लिए बहुत ही प्रभावी रोडमैप तैयार किया गया है। भारत के बड़े औद्योगिक घरानों द्वारा भी उत्तर प्रदेश में निवेश किया गया है लेकिन अभी और बहुत कुछ निवेश करने की आवश्यकता है जिस पर कई कंपनियों ने सहमति भी जताई है । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है। यहां हर सेक्टर के लिए शानदार नीतियां बनाई गई हैं। यूपी की ब्यूरोक्रेसी भी पूरी रफ्तार से इस दिशा में सक्रिय है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भरोसा दिलाया कि निवेशकों को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा जहां कहीं कोई बाधा आई ,सरकार तत्काल उनका निराकरण करेगी। उपमुख्यमंत्री ने पिछले दिनों अपने नीदरलैंड दौरे के दौरान किए गए रोड शो का जिक्र करते हुए कहा कि नीदरलैंड के निवासी और वहां पर अप्रवासी भारतीयों के बीच बहुत ही मधुर संबंध देखने को मिले और इन संबंधों को और अधिक मजबूत करने का हम संकल्प लेते हैं ।कहा कि नीदरलैंड के साथ कारोबार में निरंतर वृद्धि हो रही है। हमारा भी निर्यात बढ़ा है । उन्होंने कहा कि नीदरलैंड की फिलिप्स कंपनी के उपकरण आज भी भारत के घर-घर में हैं ।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात मॉडल की तरह उत्तर प्रदेश में भी कार्य करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। अवसर पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी ,प्रबंध निदेशक पिकप पीयूष वर्मा,सहित देश, विदेश के उद्यमी, निवेशक और विशेषज्ञ मौजूद रहे।
sudha jaiswal