निकायों के विकास कार्यों एवं योजनाओं में तेजी लाई जाय: एके शर्मा
सभी निकाय अधिकारी निकाय प्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर विकास कार्य कराएं
स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कराएं
सभी निकायों में खराब स्ट्रीट लाइटों को शीघ्र बदलें
सभी नगर निगमों में मॉडल गौशाला बनाने के लिए प्रस्ताव बनाएं
आगरा एवं कानपुर नगर निगम का भी जारी होगा म्युनिसिपल बांड
लखनऊ । प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निर्देश दिये हैं कि सभी नगर निकायों में साफ-सफाई, सुन्दरीकरण व्यवस्थापन एवं कूड़ा उठान के साथ विकास कार्यों की निगरानी व मॉनीटरिंग के लिए शीघ्र ही नोडल अधिकारी बनाये जाएं। जिससे कि कार्यों की गुणवत्ता का पता चले और विकास कार्य में तेजी आ सके।

एके शर्मा ने कहा कि बरसात के मौसम में संचारी रोग, जलजनित एवं मच्छर जनित बीमारियों, डेंगू व मलेरिया के बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है, इसकी रोकथाम के लिए अभी से ही फॉगिंग एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया जाय, जिससे कि इन्हें पनपने से पहले ही रोका जा सके। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ जल निगम के फील्ड हॉस्टल संगम में विकास कार्यों, साफ-सफाई एवं व्यवस्थापन की समीक्षा कर रहे थे।
मंत्री एके शर्मा ने कहा कि बरसात में नगरों की जल निकासी हेतु ड्रेनेज सिस्टम को ठीक रखें। जो भी आवश्यक कार्य हों उन्हें लगातार कराते रहें। जलभराव एवं गन्दगी के कारण कहीं पर भी बीमारियां न फैले, इसलिए नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। डोर टू डोर कूड़ा उठान, कूड़ा प्रबंधन पर जोर हो। नगरों के सुन्दरीकरण, पार्कों के रखरखाव पर भी ध्यान दें। सभी निकाय अपने यहां की खराब स्ट्रीट लाइटों को शीघ्र बदलें। अंधेरे में लोगों को बेवजह दुर्घटना का शिकार न होना पड़े।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि शहरों के निराश्रित पशुओं को रखने के लिए सभी नगर निगमों में मॉडल गौशाला बनाने के लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार करें। नगर पंचायतों एवं नगर पालिका परिषदों में भी कान्हा गौशालाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाएं।
इसी प्रकार विद्युत और गैस से संचालित होने वाले आधुनिक अन्त्येष्टि स्थल भी बनाये जाएं, खासतौर से धार्मिक स्थलों पर ऐसे शवदाह गृह बनाने पर ध्यान दिया जाय। जिससे कि पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सके।
उन्होंने स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये। सहारनपुर और मुरादाबाद में चल रहे ऐसे अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करें, जिससे जनता को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर सहित प्रदेश के सभी नगर निगमों को सेफ सिटी के रूप में विकसित करने पर जोर दिया है। इसके लिए सेफ सिटी परियोजना के कार्यों को तथा ऐसे निजी कैमरे को जो सड़क को फोकस कर रहे हों उन्हें आईसीसीसी, आईटीएमएस से कनेक्ट करने की कार्यवाही को शीघ्र पूरा करें।
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी ने कारगिल शहीदों को दिया श्रद्धांजलि