झाँसी । नेशनलपेंशन सिस्टम (एनपीएस) के अंतर्गत सबसे तेज बढ़ती लेगसी पेंशन फंड मैनेजर एचडीएफसी पेंशन मैनेजमेंट कंपनी लि. ने 15 मई 2023 को अपने एसेंट्स अंडर मैनेजमेंट में रु. 50,000 करोड़ का महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिया है। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि. के संपूर्ण स्वामित्व वाली इस सब्सिडियरी कंपनी की शुरूआत वर्ष 2013 में हुई थी और तब से कंपनी ने तेज दर (नीचे टेबल देखें) से विकास किया है। कंपनी का एयूएम साइज तैंतीस (33) महीनों में 400 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी ने जुलाई 2020 में रु. 10,000 करोड़ का बेस एयूएम हासिल किया था। एचडीएफसी पेंशन भारत में रीटेल तथा कॉपोर्रेट एनपीएस श्रेणी में सबसे तेज बढ़ती लेगसी पेंशन फंड मैनेजर है, जिसके पास सबसे अधिक संख्या में सब्सक्राइबर (1 मई 2023 तक 15,00,000+) हैं।

इस उपलब्धि पर बात करते हुए श्रीराम अय्यर झ्र चीफ एक्जिक्यूटिव आॅफिसर, एचडीएफसी पेंशन, ने कहा, यह हमारे लिए बेहद गौरवशाली पल है। हम रु. 50,000 करोड़ एयूएम का आंकडा पार करने पर काफी उत्साहित हैं। यह उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि हमने इस वर्ष अपने कारोबार के दस (10) वर्ष पूरे कर लिये हैं। यह पड़ाव हमारे मूल्यवान सब्सक्राइबर्स का हमारी कंपनी पर भरोसा दशार्ता है। इसके अच्छे रिटर्न, आकर्षक टैक्स लाभ और कम शुल्क, इसे ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद पेशकश बनाते हैं। हमारे एयूएम ने रु. 50,000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसके कारण अब हमारे सब्सक्राइबर्स के लिए फंड मैनेजमेंट का प्रभावी शुल्क और भी कम हो जाएगा, जिससे यह उत्पाद उनके लिए किफायती बनेगा। मुझे उम्मीद है कि अधिक से अधिक भारतीय इस साधन का उपयोग करेंगे और अपने स्वर्णिम वर्षों को सुरक्षित बना सकेंगे। एचडीएफसी पेंशन को मनी टुडे की ओर लगातार तीन वर्षों – 2019 से 2022 तक बेस्ट परफॉर्मिंग पीएफएम का पुरस्कार मिल चुका है। गुरुवार को यह जानकारी एचडीएफसी के मनेजर ने दी।
sudha jaiswal