एसकेडी एकेडमी के श्रेयांश व आशुतोष ने सीबीएसई बोर्ड – 2023 इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 96 प्रतिशत व हर्षित ने दसवीं की परीक्षा में 97.6 प्रतिशत लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। एसकेडी एकेडमी, विक्रान्त खण्ड ब्रांच व वृन्दावन योजना ब्रांच कक्षा-10 एवं कक्षा-12 का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा। 12वीं में श्रेयांश व आशुतोष ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, अदिति ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, एकांश व कृतिका ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, गौरव ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान देवांश व रिया ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के निदेशक मनीष सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई दी। विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक एसकेडी सिंह, सह निदेशक कुसुम बत्रा, विक्रांत खंड के प्रधानाचार्या डा. कविता श्रीवास्तव एवं वृन्दावन योजना शाखा के उप प्रधानाचार्या अर्चना सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
sudha jaiswal