लखनऊ। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के घोषित नतीजों में एसकेडी एकेडमी का इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा। हाईस्कूल परीक्षा विद्यालय में प्रथम स्थान अनुकल्प पाठक 92.33 प्रतिशत, द्वितीय स्थान आयुष कुमार मौर्या 92.17 प्रतिशत, तृतीय स्थान मधुप्रिया 90.83 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान श्रेया गुप्ता 87.17 प्रतिशत, पांचवा स्थान गरविका सिंह 84.83 प्रतिशत व छठा स्थान उदय प्रताप सिंह 84.0 प्रतिशत रहा है। इण्टरमीडिएट परीक्षा विद्यालय में प्रथम स्थान आयुषी मिश्रा 92.0 प्रतिशत, द्वितीय स्थान आषी सचान 91.2 प्रतिशत, तृतीय स्थान स्पर्ष गुप्ता 89.2 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान अल्तिषा सिद्धिकी 87.0 प्रतिशत, पांचवा स्थान अक्षरा गुप्ता 86.6 प्रतिशत, छठा स्थान सोनाली निधि 85.8 प्रतिशत व सातवां स्थान इन्सा हवलदार 85.2 प्रतिशत रहा है। विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक एसकेडी सिंह व निदेशक मनीष सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई दी।
sudha jaiswal