हार्मोन असंतुलन होने के कारण भी ऑयली त्वचा की समस्या हो जाती है
अधिकतर पुरूषों की ऑयली त्वचा होती है जिसपर किसी भी प्रकार की क्रीम और लोशन का कोई असर नहीं पड़ता। पुरुष कम समय मिलने के कारण त्वचा की देखभाल नहीं कर पाते हैं।
लंबे समय तक बाहर रहना, गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल और कई बार हार्मोन असंतुलन होने के कारण भी ऑयली त्वचा की समस्या हो जाती है। कई बार पुरुषों के पास इतना समय नहीं होता है कि वह पार्लर में जाकर ट्रीटमेंट करा सकें। ऐसे में घर पर ही रहकर पुरुषों में ऑयली त्वचा की समस्या को दूर करने के लिए कुछ फेस मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप को अपनी ऑयली त्वचा से छुटकारा पाना है तो यहां दिए गए कुछ घरेलु फेस पैक का उपयोग कर के अपनी त्वचा को अच्छा बना सकते हैं।

4 फेसपैक ऑइली स्किन वाले पुरुषों के लिए
1.क्यूकम्बर मास्क: खीरा त्वचा से मृत कोषिका और जमें हुए तेल को निकालने के लिए सबसे अच्छा घटक है। यह सब्जी त्वचा को नमी पहुंचाती है। आप दही या शहद के साथ ककड़ी लगा सकते हैं। यह पैका अपने चेहरे और गर्दन पर 10-15 मिनट तक लगा कर के छोड़ दें। इसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और तैलिय त्वचा से छुटकारा पाएं। इस फेस पैक एक सप्ताह में दो बार उपयोग करें।
2.हनी मास्क: आप शहद को दही, अंडे और सेब के पेस्ट के साथ प्रयोग कर सकते हैं। शहद एक अंटीऑक्सीडेंट के रूप में प्रयोग किया जाता है जो त्वचा को साफ करता है और सेब वहीं पर हमारे चेहरे से अत्यधिक सीबम को निकाल कर खुले हुए पोर को बंद करता हैं। सेब और शहद के पेस्ट को बना कर अपने चेहरे पर 15-20 मिनट तक के लिए लगाइये और चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिए।
3.टमाटर मास्क: टमाटर एक प्रकृतिक तरीके का स्किन टोनर है। चेहरे पर टमाटर के गूदे से मसाज करने से इस प्रकार की त्वचा में लाभ मिलता है। आप चाहे तो दूध में टमाटर मिला कर पैक बनाएं और चेहरे पर प्रयोग करें।
4.नीम: नीम आपके चेहरे के खुले पोर को बंद करन के साथ चेहरे को दाग धब्बों से छुट्टी दिलाता है। रात को गरम पानी में नीम की पत्तियों को भिगों दें और सुबह उठ कर पीस लें। इसके बाद इस पेस्ट में थोडा सा दूध मिलाएं और अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से 20 मिनट तक लगा कर ठंडे पानी से धो लें।
Anupama Dubey