लखनऊ। सीएम के आदेश पर क्षमता से अधिक ओवरलोड सामान लादने वाले ट्रकें और क्षमता से अधिक यात्री ढोहने वाले ओवरलोड बसों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने जा रहा है। इस अभियान में लखनऊ परिक्षेत्र के अंतर्गत दस टीमें लगाई गई है। इस संबंध में लखनऊ परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि अवैध बस स्टैंड से लेकर अवैध वाहनों की धरपकड़ के टीमें गठित की गई है। सभी टीमें अपने-अपने कार्यक्षेत्र में चेकिंग करते हुए रोजाना रिपोर्ट परिवहन आयुक्त मुख्यालय को सौपेंगे।
sudha jaiswal