महाभारत की कहानी सुना कर किया जनसंर्पक
औरैया। बसपा से टिकट न मिलने पर बसपा के कद्दावर नेता रामकुमार अवस्थी ने अपनी पत्नी सन्ध्या अवस्थी को निर्दलीय चुनाव लड़ा रहें हैं । आप को बता दें कि दिबियापुर में बसपा के कद्दावर नेता रामकुमार अवस्थी की पत्नी सन्ध्या ने निर्दलीय नामांकन करा चुनाव लड़ने का मन बनाया है। इसी सिलसिले में प्रत्याशी के पति रामकुमार अवस्थी ने जनता के बीच नुक्कड़ नाटक कर लोगों को महाभारत की कहानी सुनाई। मजे की बात यह है कि जब उन्होंने कहा कि उनका चुनाव चिह्न गदा है उन्होंने गदे की शान बताते हुए कहा कि इसी गदा से महाभारत में अधर्मी दुसासन की जांघ तोड़ी गई थी। वहीं महाभारत में कौरव और पांडव के युद्ध में भीम ने इसी गदा से हाथी को हवा में उड़ा दिया था । इस तरह से अपने पत्नी के लिए लोगों से वोट मांगने की कोशिश किया।
sudha jaiswal