कजरी कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ लोकगायिका विमल पंत के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया
लखनऊ। गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा आयोजित कजरी महोत्सव का पांचवा दिन नवीन द्विवेदी के आवास13, स्टाफ टीचर्स कॉलोनी, के के सी में धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ लोकगायिका विमल पंत के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में 25 से 70 वर्ष की महिलाओं ने कजरी गीतों का गायन और नृत्य कर आनंद उठाया। मुख्य अतिथि विमल पंत ने कई मनमोहक कजरी, झूला सुनाया।

संस्था की सचिव रंजना मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में 70 वर्षीय अमिता रानी दीक्षित ने कन्हैया संग झूले ,साधना कपूर ने अरे रामा बगिया में आये श्रीराम,आभा दीक्षित ने सावन ऋतु आये गयी, मृदुला ने कैसे कहे जइबू, विमल पंत ने झूला झूलन चली रे गीत गये। कार्यक्रम में 25 महिलाओं ने प्रतिभाग किया ।
संस्था के अभी पदाधिकारी सोमवार को कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। आज 25 जुलाई का कार्यक्रम केशव नगर ,सीतापुर रोड में होना सुनिश्चित है।आप सभी सादर आमंत्रित है।
लखनऊ में कृषि मंत्री ने जनपदों में जागरूकता अभियान चलाने के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना