लखनऊ। ग्रीष्मकाल अवकाश में दिल्ली जाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन पद्मावत एक्सप्रेस व अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस समेत दो जोड़ी ट्रेनों में 9 जून को एक-एक स्लीपर कोच लगाकर संचालित करेगा। यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन नम्बर-14205 अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस 9 जून को तथा वापसी में 14206 दिल्ली- अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 10 जून को एक-एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा। वहीं 14207 पद्मावत एक्सप्रेस (प्रतापगढ़- दिल्ली) 9 जून को तथा 14208 पद्मावत एक्सप्रेस (दिल्ली- प्रतापगढ़ ) 10 जून को एक-एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
sudha jaiswal