आज से चलेगी चंडीगढ़-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन
लखनऊ से होकर गुजरेंगी ये ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत
लखनऊ। गर्मी की छुट्टियां होते ही मॉता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जाने वाली नियमित ट्रेनों में कई दिनों तक लम्बी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेल प्रशासन ने 26 मई को एक ट्रिप के लिए ट्रेन नम्बर-04662/04661 जम्मूतवी-वाराणसी जं० कैंट डुप्लीके ट बेगमपुरा ग्रीष्मकालीन स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। वहीं चंडीगढ़ से सांतरागाछी के लिए भी एक फेरे के लिए रेलवे ट्रेन चलाने जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए एक ट्रिप के लिए उत्तर रेलवे प्रशासन ट्रेन चलाने जा रहा है। जिसके तहत जम्मूतवी से 04662, प्रत्येक शुक्रवार, 26 मई को रात्रि 11:20 बजे रवाना होगी जो पठानकोट छावनी, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली जं०, होते हुए दूसरे दिन लखनऊ शाम 4:15 बजे, प्रतापगढ़ होकर वाराणसी जं० कैंट रात्रि 10:55 बजे पहुंचेगी। वापसी में वाराणसी जं० कैंट से 04661, प्रत्येक रविवार 28 मई को सुबह 7:30 बजे रवाना होगी जो लखनऊ दोपहर 1:25 दस मिनट ठहराव के बाद रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 9:15 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी के-3, स्लीपर के-18, जनरल के-1, एसएलआर-1, सहित कुल 23 कोच होंगे।
चंडीगढ़-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नम्बर-04528 चंडीगढ़-सांतरागाछी स्पेशल 25 मई को चंडीगढ़ से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान कर यात्रा के तीसरे दिन सुबह 08.30 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी । वातानुकूलित तथा शयनयान श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में अम्बाला कैंट,यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं०, गया, नेताजी सुभाष चंद बोस जं० गोमोह, पुरुलिया, टाटानगर, तथा खड़गपुर जं० स्टेशनों पर ठहरेगी ।
sudha jaiswal