छात्रों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को काशी विश्वनाथ प्रतिमा की भेंट
लखनऊ। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे। जहां छात्रों ने उनका जोरदार स्वागत किया। बता दें कि विश्वविद्यालय में अजय राय ने सबसे पहले सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस दौरान वहां के छात्रों ने उन्हें काशी विश्वनाथ प्रतिमा भेंट की। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शनिवार को हनुमान सेतु में बजरंग बली का दर्शन करने गये थे। इसके बाद छात्रों के साथ उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर का रुख किया।
परिसर पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शीश झुकाया। इस दौरान छात्रों ने काशी विश्वनाथ धाम की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया।

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने थोड़ी देर छात्रों से बातचीत की फिर निकल गए। सूत्रों के अनुसार इस दौरान छात्रों में प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा, सुधांशु अंशुल समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।
गोमतीनगर कोचिंग डिपो में ट्रेनों के कोचों का ओवर हालिंग का कार्य प्रारम्भ