लखनऊ। रमजान के पाक महीने में 18 वें रमजान पर हिन्दू मुस्लिम एकता को लेकर सोमवार को ऐतिहासिक कस्बा काकोरी के चौधरी मोहल्ला में समाजवादी पार्टी के नेता आसिफ इस्तियाक की ओर से रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने भारी तादाद में शिरकत कर अमनो-अमान की दुआ मांगी।वहीं असिर की नमाज के बाद से ही रोजा इफ्तार में लोगों का आना शुरू हो गया।इफ्तार का वक्त होते-होते परिसर लोगों से खचाखच भर गया। सभी लोग कतारों में बैठ गए। इफ्तार का समय होने से पहले लोगों ने वतन व कौम की तरक्की और कामयाबी के अलावा आपसी भाईचारे की दुआ की।मगरिब की अजान के साथ ही सभी ने विभिन्न प्रकार के फलों से इफ्तार किया।इसके बाद पकौड़ी,पापड़,आइसक्रीम के साथ शर्बत से गला तर किया।बगल में स्थित मस्जिद में मगरिब की नमाज अदा की गई।इस मौके पर आसिफ इस्तियाक और उनके भाई सभासद सलमान इस्तियाक ने खास महमानों को फूलों की माला पहनाकर जोरदार इस्तकबाल किय् अफ्तार में मुख्य रूप से सपा जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत,महासचिव शब्बीर अहमद खान,पूर्व महासचिव राशिद अली,निवर्तमान विधायक प्रत्याशी सोनू कनौजिया,पूर्व विधायक प्रत्याशी राजबाला रावत,पूर्व ब्लाक प्रमुख रूप नारायण यादव,रामगोपाल यादव,चेयरमैन नजमी खाँ,टीबी सिंह,मोहम्मद इब्राहिम मंसूरी,शायन अख्तर अल्वी,राजू रावत,अजय सिंह चौहान,ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश चेयरमैन केशरी राव धारा सिंह यादव,हारून अजीज,कृष्ण कुमार यादव पप्पू,फाजिल अंसारी,सुशील यादव खलनायक,विजयश्री,शशिलेन्द्र यादव,रियाज अहमद राजू,तारिक खाँ,नुजहत खाँ,लाला रमीज खान,चौधरी मुलतान सिंह यादव,इमरान अहमद,वहीद अहमद सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
sudha jaiswal

