लखनऊ। काकोरी नगर पंचायत से रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी से कस्बे के कद्दावर नेताओं में सुमार रियाज अहमद सदर तहसील में अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जमा किया। रियाज अहमद के नामांकन में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी,पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जमील अहमद अब्बासी सहित तमाम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।

वहीं बहुजन समाज पार्टी से नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए अब्दुल खालिक गुड्डू ने अपना नामांकन पत्र जमा किया।अब्दुल खालिक गुड्डू के नामांकन में पूर्व विधायक इरशाद खाँ,पूर्व चेयरमैन नजमी आरफी,पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद मुईन खान,विधानसभा अध्यक्ष आलोक वर्मा,नगरध्यक्ष भोली खाँ सहित पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
sudha jaiswal