लखनऊ। कानपुर कांड पर सियासत बढ़ती जा रही है। बुधवार को लखनऊ में राजभवन रोड पर कांग्रेस और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई। कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन पर प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने बैरिकेडिंग करके उन्हें रोक दिया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस से धक्का-मुक्की करने लगे। यूपी के कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान जलकर मरी मां-बेटी का बुधवार को बिठूर में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस दौरान गांव से लेकर घाट तक पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे। इस बीच मां- बेटी की मौत को लेकर यूपी की सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेसी नेताओं कार्यकतार्ओं ने सड़क पर उतर कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कानपुर में हुई घटना को लेकर राजभवन का घेराव करने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी नकुल दुबे और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से राजभवन जा रहे कांग्रेसी नेताओं कार्यकतार्ओं को पुलिस ने राजभवन पहुंचने से पहले ही प्रदेश कार्यालय के थोड़ी ही दूर पर बैरिकेडिंग करके रोक लिया और राजभवन नहीं जाने दिया …जिसके बाद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे और धरने पर बैठ गए साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग पर अड़े रहे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हंै। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी और प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन के लोगों ने मां बेटी को जिंदा जला दिया और अब दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिला अधिकारी और कप्तान के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
sudha jaiswal