कानपुर। 10 इलेक्ट्रॉनिक कटर और स्मोक एक्सट्रैक्टर से चौथे दिन कानपुर कपड़ा बाजार की आग पर काबू पा लिया गया है। फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने जल रही मार्केट की दुकानों के शटर काटकर और दीवारें काटकर पानी डाल कर ठंडा किया गया। ताकि दोबारा आग भड़के।

कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का कहना है कि अब कहीं भी लपटें नहीं उठ रही हैं। बता दें कि कपड़ा बजार के 6 कॉम्प्लेक्स की आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड ने जी जान लगा दी।

सीएफओ दीपक शर्मा ने सोमवार को सुबह जानकारी दी कि उन्होंने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। दुकान का शटर और दीवार काटने से आग पर काबू पाने में सफलता मिली है। अब बिल्डिंग को पूरी तरह से ठंडा करने के लिए पानी की बौछार मारी जा रही है। रेस्क्यू आॅपरेशन फिलहाल बिल्डिंग ठंडा होने तक जारी रहेगा। आग से 4 बड़े कॉम्प्लेक्स जर्जर हो गए हैं। बिल्डिंग में दरार पड़ गई है। सभी बिल्डिंग का आईआईटी सर्वे कराने के लिए कानपुर सिविल डिपार्टमेंट समेत कई विभागों की टीम को बुलाया गया, बस सर्वे होने और उसकी रिपोर्ट का इंतजार है।
बता दें कि आग बुझाने के लिए दुकानों के शटर काटने के लिए 10 इलेक्ट्रॉनिक कटर और दीवार काटने वाला कटर के साथ ही कई स्मोक एक्सट्रैक्टर लखनऊ स्थित अग्निशमन मुख्यालय से लाया गया। स्मोक एक्सट्रैक्टर की मदद से तेजी से धुएं को बाहर निकाला गया। इसके साथ ही कटर से दीवार और शटर को तेजी से काटकर टीम आगे बढ़ती चली गई। तब जाकर आग पर काबू पाने में सफलता मिली।
sudha jaiswal