लखनऊ। यूपी विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत सोमवार को हंगामेदार हुई। सत्र शुरू होते ही सपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। शिवपाल यादव की अगुवाई में विधायक परिसर में हाय-हाय के नारे लगाते हुए धरने पर बैठ गए। इस दौरान विधायकों की पुलिस और मार्शलों से नोकझोंक भी हुई। इसके थोड़ी देर बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अभिभाषण शुरू किया।
सपा और विधायकों ने राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाए हुए वेल पर आ गए। आप को बता दें कि हंगामे के बीच राज्यपाल अपना अभिभाषण पढ़ती रहीं। हंगामे के बीच राज्यपाल ने 1 घंटा 1 मिनट का अभिभाषण पूरा किया। फिर वो विधानसभा से निकल गईं। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने परिषद की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
अखिलेश यादव ने कानपुर देहात में मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत मामले में सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा,कानपुर देहात में मां-बेटी की जान गई है, उसका कारण है सरकार, प्रशासन और बुलडोजर। क्या आज के समय में बुलडोजर चलाएंगे आप? आप बुलडोजर लेकर घूम रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि इन्वेस्टमेंट आएगा। आप सपने कितने बड़े दिखा रहे हैं, जो अपने गमले नहीं बचा पा रहे हैं, पेड़-पौधे सूख गए हों, उनसे इन्वेस्टमेंट क्या उम्मीद करोगे।
sudha jaiswal