कानपुर। बांसमंडी रेडीमेड गारमेंट बाजार की आग तीसरे दिन भी नहीं बुझ सकी । बता दें कि एनडीआरएफ व एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। शटर और दीवार काटकर पानी डाला जा रहा है, जिससे आग बुझ सके। रविवार को आगरा से भी हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड मंगानी पड़ी। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में स्टेट बैंक भी है।

बैंक के लॉकर को क्रेन से नीचे उतारा गया। दीवारों को काटकर और शटर काटकर आग पर काबू पाने की मशक्कत की जा रही है। अग्निकांड के चलते पुलिस ने करीब एक किमी का दायरा सील कर रखा है। डिप्टी पड़ाव से लेकर बांसमंडी चाचा नेहरू अस्पताल तक की सड़क को कैंटोमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
sudha jaiswal