लखनऊ। विवादों में घिरी द केरला स्टोरी की आखिर में 5 मई को सिनेमाघरों में बम्पर ओपनिंग हुई। लखनऊ के साहू सिनेमा हॉल में शनिवार को 101 छात्राओं को फिल्म द केरल स्टोरी दिखाई गई। यह आयोजन भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने किया था। सिलेमाहॉल से बाहर निकलने के बाद लड़कियों ने कहा कि हम लोगों को ब्रेनवॉश से बचना होगा। दोस्ती सोच-समझकर करना चाहिए। वहीं भाजयुमो प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने कहा कि स्कूल की लड़कियों को जागरूक करने के लिए फिल्म दिखाई गई है।
आप को बता दें कि इस फिल्म की रिलीज से पहले काफी बवाल हुआ था। इसके अलावा कई राजनीतिक पार्टियों ने विरोध भी किया था और फिल्म को बैन करने की मांग तक कर डाली थी। वहीं अब जब द केरला स्टोरी सिनेमाघरों में दर्शको के देखने के लिए पहुंची तो फिल्म को जबरदस्त अच्छे परिणाम मिले। हर उम्र के लोग ने फिल्म को देख कर बस यहीं कहा कि हर कोई को यह फिल्म देखना चाहिए। आप को बताते चले कि निर्देशक सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी द केरला स्टोरी को पहले दिन ही दर्शकों का बहुत सारा रिस्पांस मिला है। इसके अलावा लोगों ने इस फिल्म की बहुत ज्यादा तारीफ भी की । साथ बता दें कि द केरल स्टोरी ने ओपनिंग के पहले दिन ही बम्पर कमाई की।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टा पर फिल्म के आॅफिशियल कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए हैं जिसके मुताबिक द केरला स्टोरी ने ओपनिंग डे पर इंडियन बॉक्स आॅफिस पर 8.3 करोड़ रुपयों की शानदार कमाई की है। द केरला स्टोरी को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है और विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की स्टार अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अहम किरदार निभाए थे। बता दें कि फिल्म में अदा शर्मा की अदाकारी की दर्शकों ने बहुत तारीफ की। हमआप को द केरला स्टोरी की कहानी बता दें कि यह फिल्म केरल की तीन महिलाओं पर आधारित है जिनका ब्रेन वॉश कर के धर्म परिवर्तन कराया गया फिर वे एक आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो जाती हैं। इस कारण इस फिल्म को एक सम्पदाय से जोड़ कर देखा गया जिससे फिल्म रिलीज की रोक की मांग की याचिका जमीयत उलेमा ए हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में दायर कर दी थी। जो भी हो पर यह फिल्म बाक्स आफिस में सफलता झंडे गाड़े हैं। और दर्शकों का प्यारा पाया है।
sudha jaiswal