कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों ने सरकारी नलकूप, सिलाई सेंटर, विधवा पेंशन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृत नाली और आवास संबंधित 75 समस्याएं सुनाई
लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा रविवार को सरोजनीनगर के ऐन गांव में आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई व निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।
स्व. तारा सिंह की स्मृति में आयोजित इस शिविर में आम जनता की समस्याओं को विधायक कार्यालय की टीम और भाजपा वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह शंकरी द्वारा सुना गया। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकारी नलकूप, सिलाई सेंटर, विधवा पेंशन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृत नाली और आवास संबंधित 75 समस्याएं सुनाई। इन समस्याओं के बारे में जल्द ही सुलझाने का आश्वासन दिया गया।

वहीं कार्यक्रम में छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से उनका मार्गदर्शन और उन्हें प्रोत्साहित करने की दिशा में डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा गांव की शान कार्यक्रम के तहत गांव के अंशू कुमार, प्रिंस पटेल, वर्षा देवी और अनुविता देवी आदि मेधावियों को प्रशस्ति पत्र, दीवार घड़ी और साइकिल देकर सम्मानित किया गया। स अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण में 100 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गईI

कार्यक्रम में भाजपा नेता शिव शंकर शिव शंकरी ने कहा कि हमारे युवा पहले अपने अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करें और स्वयं को अच्छी तरह से शिक्षित करें। क्योंकि केवल शिक्षा ही है जो उन्हें सशक्त बनाएगी और हमारे देश का निर्माण करने में अनकी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं में बौद्धिक अध्ययन के अलावा शारीरिक शिक्षा भी जरूरी है। क्योंकि बिना किसी अच्छे स्वास्थ्य के उनका दिमाग स्वस्थ नहीं रह सकता।
यदि युवा स्वस्थ रहेंगे तो वह अपने देश के लिए काम करने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर सकते हैं। इसीलिए विधायक उनकी सफलता को सम्मानित कर रहे हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुनील वर्मा, नाहर सिंह, विनय दीक्षित, सज्जन पाल, रवि सिंह, महेश कुमार देव, नीतेश तिवारी, सिविता गोयल, कुशाग्र सिंह, रानू वर्मा, अंचल गौतम और देव भाटिया सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई से 6 अगस्त तक चलाया जाएगा विद्युत उपभोक्ता एवं जन प्रतिनिधि संपर्क अभियान