ग्राम चौपालों की रिपोर्ट चौपालों के तुरंत बाद उसी दिन रूरल शाफ़्ट पर अपलोड की जाए ।
गांव चौपाल, गांव के विकास का ग्रोथ इंजन बन रही है।
लखनऊ । उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक विकासखंड की 2 ग्राम पंचायतों में हो रही ग्राम चौपालों की रिपोर्ट चौपालों के तुरंत बाद उसी दिन रूरल शाफ़्ट पर अपलोड की जाए। ग्राम्य विकास विभाग का बजट समय रहते व्यय किया जाय, कोई देयक लम्बित न रहे। कहा कि किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता क्षम्य नहीं होगी। केशव प्रसाद मौर्य रविवार को अपने कैंप कार्यालय सात कालिदास मार्ग पर ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक शुक्रवार को ग्रामों में आयोजित की जा रही ग्राम चौपालों के सुखद, सार्थक व सकारात्मक परिणाम निखर कर सामने आ रहे हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ग्राम चौपालों प्रति लोगों का बहुत ही उत्साह है और चौपालों के उत्साहजनक परिणाम सामने आ रहे हैं । उन्होंने कहा इसी तरह से प्रत्येक शुक्रवार को निर्धारित रोस्टर के अनुसार ग्राम चौपालों का आयोजन किया जाता रहेगा और ग्राम चौपालों में शासन स्तर पर भी विभागीय अधिकारी प्रतिभाग करेंगे तथा जनप्रतिनिधियों को भी चौपालों में भाग लेने की अपील की गई है।
ग्राम चौपालों से पूर्व डुग्गी पिटवा कर प्रचार प्रसार किया जाए । चौपालों में सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाए। मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ावा दिये जाने हेतु ग्राम चौपालों में किसानों को प्रोत्साहित किया जाए। प्राकृतिक और जैविक खेती को बढ़ावा देने पर बल दिया जाय । कहा कि ग्राम चौपालों के माध्यम से सरकार जनता के द्वार चलकर जा रही है। गांव की समस्या का गांव में ही समाधान हो रहा है गांव गरीब के कल्याण के लिए समर्पित सरकार है । ग्राम चौपालो से यह सन्देश जाय कि सरकार जनता के द्वार पर जाकर उनकी समस्याएं हल कर रही है। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि ग्राम चौपाले रिजल्ट ओरिएंटेड होनी चाहिए। यह भी निर्देश दिए हैं कि ग्राम चौपालों में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों के अलावा हर वार्ड के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति को भी सम्मानित किया जाए। सभी खण्ड विकास अधिकारी ग्राम चौपालों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्थानीय मीडिया को भी आमंत्रित करें तथा उनके बैठने की समुचित व्यवस्था करें ।
sudha jaiswal