केसर का इस्तेमाल लगभग हर भारतीय घर में पकवीनों में किया जाता है
ब्यूटी बेनिफिट्स
बढ़ती उर्म के लक्ष्ण कम करे
ड्राई स्किन दूर करे
सनस्क्रिन का काम करे
झाईयों के लिए उपयोगी
स्वाद, सुगंध और रंग के लिए ज्यादातर घरों में केसर का इस्तेमाल होता है लेकिन क्या आप जानते हैं ये एक बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट भी होता है इसके इस्तेमाल से न सिर्फ स्किन में निखार आता है बल्कि स्किन से जुड़ी कई समस्या भी दूर हो जाती हैं।

ये रंगत निखारने का काम करता है और अगर आपको झाईयां है तो ये इसमें भी गुणकारी होता है। तो चलिए जानते हैं कि आप अपने चेहरे पर केसर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं –
केसर के फेस पैक के प्रयोग का तरीका –
दूध के सात इस फेस पैक को तैयार करके आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं इसे लगाना है काफी आसान 2 चम्मच दूध में 1 चम्मच केसर मिला कर रख लें, इसे चेहरे और गर्दन पर लगाये और सूखने दें, जब पैक सूख जाये तो इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें। अगर इसका प्रयोग आप 7 दिनों तक लगातार कर लें तो ये आपके चेहरे पर आश्चर्यजनक रूप से निखार लाता है।
इस फेस पैक के फायदे –
-केसर और दूध से बने फेस पैक को अगर आप लगाते है तो बढ़ती उर्म के लक्ष्ण कम हो जाते हैं दरअसल इसको लगाने से कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ता है जिससे त्वचा जवान और खूबसूरत हो जाती है।
-अगर आपकी स्किन बहुत अधिक ड्राई है तो इस फेस पैक को लगाना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहता है, इस फेस पैक को आप चेहरे पर लगाते है तो ड्राईनेस कम होती है।
-अगर आप इस फेस पैक को आपने चेहरे पर लगा के धूप में बाहर निकलते हैं तो ये सनस्क्रिन का काम करता है इससे आपके चेहरे से टैनिंग कम होती है।
-अगर आपके चेहरे पर झाईयां हो गयी हैं तो ये फेस पैक आपके लिए बहुत गुणकारी है, दूध और केसर का मिश्रण झाईयों को दूर करने का काम करता है।