लखनऊ। प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना से लखनऊ में बुधवार को कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। नई गाइडलाइन के अनुसार सभी स्कूल, दफ्तरों , अस्पतालों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और पब्लिक प्लेस पर मास्क को लगाना जरूरी हो गया है। वहीं लोगों को हाथ मिलाने, गले लगने से मना किया गया है।

आप को बता दें कि यूपी भर में 24 घंटे के अंदर में 446 नए मरीज आये हैं वहीं, 149 मरीज ठीक हुए हैं। एक्टिव केस 1791है। सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ जनपद में हैं। आप को बताते चले कि प्रदेश में कोरोना की खराब स्थित को को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी सरकार ने लोक भवन में सीनियर अधिकारियों के एक साथ मीटिंग की, और अस्पताल के मरीज से किसी भी हालत से निपटने के लिए तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं।आप को बताते चले कि बुधवार को लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार और सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर पहुंच कर। कोविड प्रबंधन का निरीक्षण किया, इसके बाद कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर दी गई। गाइडलाइन में मास्क जरूरी कहा गया।

अस्पताल, स्कूल- कॉलेज, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और एयरपोर्ट सहित सार्वजनिक स्थल पर मास्क पहनना जरूरी।
दफ्तरों के लिए दिशा-निर्देश
बिना मास्क आफिस में नहीं होगी एंट्री।
स्कूलों-कॉलेजों में भी मास्क अनिवार्य।
स्कूल और कॉलेज में सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।
दफ्तरों में मास्क, सैनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो।
दफ्तरों में साफ-सफाई रखी जाए।
दफ्तरों में एंट्री पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाए।
sudha jaiswal