क्रिकेट लीग में सिकरौली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 111 रन बनाए और नरायनपुर को जीत के लिए 112 रन का लक्ष्य दिया
लखनऊ। श्रीशुकालीवीर बाबा ग्रामीण क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला सोमवार को बंथरा के नरायनपुर में खेला गया। इस मुकाबले में सिकरौली गांव ने नरायनपुर को 30 रनों से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। सिकरौली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 111 रन बनाए और नरायनपुर को जीत के लिए 112 रन का लक्ष्य दिया।

जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी नरायनपुर टीम मात्र 80 रनों में ही सिमट गयी। हालाकि टीम के कप्तान बृजेश सिंह ने जुझारू पारी खेलते हुए 30 रन बनाए, लेकिन फिर भी वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके और टीम 30 रन से मुकाबला हार गई।
विजेता टीम से मैन ऑफ द मैच हसन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चार छक्कों के साथ 28 रन बनाने के अलावा 3 विकेट भी झटके। जो इस मैच का महत्वपूर्ण पहलू रहा। क्रिकेट लीग का आयोजन नीरज सिंह चौहान द्वारा किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा के भाजपा नेता शिव शंकर सिंह ‘शंकरी’ मौजूद रहे।

शंकरी के हाथों विजेता टीम को विजयी ट्रॉफी के साथ 20 हजार रुपये का नगद इनाम दिया गया। इस दौरान क्षेत्र के हरिशंकर सिंह चौहान, कप्तान सिंह चौहान, विनय दीक्षित, नरेंद्र सिंह चौहान, राजेश सिंह चौहान, मुकेश सिंह चौहान और अमित सिंह चौहान के अलावा भारी संख्या में अन्य लोग व दर्शक मौजूद रहे।
लखनऊ में गौरैया संस्कृति संस्थान ने कजरी महोत्सव का पांचवा दिन धूमधाम से मनाया